-
☰
छत्तीसगढ़: चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में धनतेरस दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- Photo by :
संक्षेप
छत्तीसगढ़: धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाया रंगोली बनाने में बच्चों ने स्थानीय सामाग्री चावल दाल फली पेड़ के पत्ते फल फूलों का उपयोग कर मनोरम व सुंदर रंगोली बनाया व रंगोली में उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी रंगोली में छायांकित किया।
विस्तार
छत्तीसगढ़: धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाया रंगोली बनाने में बच्चों ने स्थानीय सामाग्री चावल दाल फली पेड़ के पत्ते फल फूलों का उपयोग कर मनोरम व सुंदर रंगोली बनाया व रंगोली में उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी रंगोली में छायांकित किया। संस्था संचालक रमेश गुप्ता ने कक्षा वार अवलोकन किया व सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठवीं के बच्चों ने भाग लिया जिसमें संस्था संचालक रमेश गुप्ता ने बताया बच्चे हमेशा नवाचारी गतिविधियों के साथ हर त्योहार को एक यादगार बनाने का प्रयास करते हैं और उस दृश्य को कभी चित्र कला, रंगोली के माध्यम से आम जनों को संदेश देते हैं निश्चित ही सभी शिक्षीका व बच्चे बधाई के पात्र हैं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था संचालक रमेश गुप्ता शिक्षिका अंजिता खेस्स, प्रमिला मेम, देव कुंवर सिंह, ज्योति किंडो उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की तालुका उपाध्यक्ष ने किसानों के लिए उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन