Contact for Advertisement 9919916171


छत्तीसगढ़: चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में धनतेरस दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

- Photo by :

छत्तीसगढ़  Published by: Prabhesh Mishra , Date: 18/10/2025 05:14:25 pm Share:
  • छत्तीसगढ़
  • Published by: Prabhesh Mishra ,
  • Date:
  • 18/10/2025 05:14:25 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाया रंगोली बनाने में बच्चों ने स्थानीय सामाग्री चावल दाल फली पेड़ के पत्ते फल फूलों का उपयोग कर मनोरम व सुंदर रंगोली बनाया व रंगोली में उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी रंगोली में छायांकित किया। 

विस्तार

छत्तीसगढ़: धनतेरस दीपावली के शुभ अवसर पर चंद्रमनी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत सुंदर रंगोली बनाया रंगोली बनाने में बच्चों ने स्थानीय सामाग्री चावल दाल फली पेड़ के पत्ते फल फूलों का उपयोग कर मनोरम व सुंदर रंगोली बनाया व रंगोली में उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी रंगोली में छायांकित किया। 

संस्था संचालक रमेश गुप्ता ने कक्षा वार अवलोकन किया व सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठवीं के बच्चों ने भाग लिया जिसमें संस्था संचालक रमेश गुप्ता ने बताया बच्चे हमेशा नवाचारी गतिविधियों के साथ हर त्योहार को एक यादगार बनाने का प्रयास करते हैं और उस दृश्य को कभी चित्र कला, रंगोली के माध्यम से आम जनों को संदेश देते हैं निश्चित ही सभी शिक्षीका व बच्चे बधाई के पात्र हैं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था संचालक रमेश गुप्ता शिक्षिका अंजिता खेस्स, प्रमिला मेम, देव कुंवर सिंह, ज्योति किंडो उपस्थित रहे।