Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Radheshyam Gurjar , Date: 18/10/2025 06:02:54 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Radheshyam Gurjar ,
  • Date:
  • 18/10/2025 06:02:54 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: मुंदी बांगरदा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र मे शराब की अवैध तरीके से बिक्री आम बात हो गई है। क्षेत्र के लायसेंसी ठेकेदारो की मनमर्जी से चप्पे चप्पे पर यह कारोबार ने पांव पसर लिए है।जिन्हे रोकने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदार आबकारी विभाग की कार्यशेली देख अंदाजा लगाया जा सकता है।कि इस अवैध कारोबार पर किस हद तक अंकुश लगेगा।

विस्तार

मध्य प्रदेश: मुंदी बांगरदा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र मे शराब की अवैध तरीके से बिक्री आम बात हो गई है। क्षेत्र के लायसेंसी ठेकेदारो की मनमर्जी से चप्पे चप्पे पर यह कारोबार ने पांव पसर लिए है।जिन्हे रोकने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदार आबकारी विभाग की कार्यशेली देख अंदाजा लगाया जा सकता है।कि इस अवैध कारोबार पर किस हद तक अंकुश लगेगा।

वैसे तो आबकारी विभाग की ओर से देसी एवं विदेशी दुकान के विक्रय के लिए मुंदी मे सरकारी तौर पर दो एवं बांगरदा मे एक लायसेंस आवंटित किया हैं लेकिन ठेकेदार कि मनमानी एवं आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आसपास के लगभग सभी ग्रामों में धड़ल्ले से देशी एवं विदेशी शराब का परिवहन कर खुलेआम अवैध रूप से बेची जा रही है जिसे कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है।

दो पहिया वाहन से परिवहन            
ठेकेदार के लोग सुबह से ही दो पहिया वाहनों के माध्यम से आसपास के गांव में दारू की सप्लाई करते नजर आ जाते हैं मुंदी नगर से लगे लगभग हर गांव में मामूली कमीशन का लालच देकर छोटे-मोटे चाय पान की दुकान चलाने वाले गांव के लोगों को ठेकेदार के द्वारा दारू का सप्लायर बना दिया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप हर गांव में बड़ी आसानी से देशी-विदेशी शराब उपलब्ध हो जाती है ठेकेदार के द्वारा जिस तरह से मनमानी पूर्वक खुलेआम मुख्य मार्ग से शराब का परिवहन किया जा रहा है।इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों की बिना मिली भगत के यह अवैध धंधा संभव नहीं है आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समय-समय पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर जाते हैं।

शराब की लत मे उजड़ रहे कई परिवार

शराब की अवैध बिक्री अनाप सनाप हो रही है चप्पे चप्पे पर बढ़िया आसानी से शराब मिल जाती है जिसके चलते कई लोग अपनी आँखों के सामने अपने बच्चों को उजडता देख रहे हैं। वही खेत में अधिकांश दुर्घटनाएं शराब के नशे में होती है इस प्रकार की चर्चा हमेशा बनी रहती है कि क्षेत्र में शोक सभा श्रृद्धाजंलियों में काफी इजाफा हो रहा है घटना दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या मैं काफी उछाल देखा जा रहा हूं 90% मरने वाले युवाओं की रिपोर्ट शराब के नशे से जुड़े हुए मामले सामने आ रहे हैं जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सब पैसा कमाने में लगे हैं उनका परिवार उनके बच्चे सेफ भी है और पैसा कमा रहे हैं और इधर मध्यवर्ग गरीब परिवार के बच्चे शराब जैसे जहरीले कारोबार की चपेट में आकर अपना और अपने परिवार का भविष्य चौपट कर रहे हैं।

शराब बिक्री मे बड़ा इजाफा
शराब का कारोबार में पिछले 2 वर्ष की तुलना में जबरदस्त लोकप्रिय व्यापार के रूप में देखा जा रहा है शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शराब की नई निती के तहत शराब दुकानों को गांव शहर से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया था ताकि शराब शराबियों की पहुच से दूर रहें आज स्तिथि विपरीत है मोहन यादव की सरकार में शराब गली गली मोहल्ले मोहल्ले में खुलेआम गुंडागर्दी के साथ बेची जा रही है नई निती के तहत शराब ठेकेदार ग्राहकों को शराब खरीदने पर पक्का बिल दिये का प्रावधान है मगर देखा जा रहा है कि जितनी शराब ठेके से बिक्री हो रही हैं उससे कई  गुना शराब ठेकेदार के आदमीओ के द्वारा दिन के उजाले में मोटरसाइकिलों के माध्यम से गांव गांव पहुचाई जा रही है इस वजह से नए-नए शराबियों में काफी इजाफा देखा जा रहा है हमें अपने परिवार अपने बच्चों को इस जहर से बचना है तो हमें स्वयं सामूहिक प्रयास करना होगा इस अवैध कारोबार में जन जागरण के तहत सरकार एवं जनता को जागृत करना होगा।