-
☰
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: डग श्री बालाजी गौशाला दुधालिया ने गोबर गैस के बाद निकले वेस्ट से दिए का निर्माण किया ,दुधालिया सरपंच प्रशासक देवेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस थाना के समीप गोबर से निर्मित दिए की प्रदर्शनी लगाकर, विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसमें उपस्थित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आमजन उपस्थित थे।
विस्तार
राजस्थान: डग श्री बालाजी गौशाला दुधालिया ने गोबर गैस के बाद निकले वेस्ट से दिए का निर्माण किया ,दुधालिया सरपंच प्रशासक देवेंद्र सिंह परिहार ने पुलिस थाना के समीप गोबर से निर्मित दिए की प्रदर्शनी लगाकर, विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसमें उपस्थित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आमजन उपस्थित थे। सभी ने दिए खरीद कर आम जन को खरीदने हेतु प्ररित किया, कहा यह हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति में पवित्र है, ग्राम पंचायत दुधालिया सरपंच देवेंद्र सिंह परिहार में हरिगढ़ विरान पहाड़ी को हरियाली युक्त, गोबर गैस प्लांट, बालाजी गौशाला बनाकर जिले में एक पहचान बनाई अब दीपावली की सौगात के रूप में राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ पंचायत समिति डग द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु हरियाली राजीविका महिला सर्वांगीणी विकास सहकारी समिति डग के प्रयास से गोबर गैस प्लांट से निर्मित बिजली उत्पादन होता है। गाय के गोबर को प्लांट में डालने के बाद जो वेस्ट निकलता है उसे महिलाओं को रोजगार हेतु पंचगव्य दिए का निर्माण कर लघु उद्योग में अच्छी पहल की ,जिससे घरों में चाईनीज दिए की जगह स्वदेशी गोबर से निर्मित दिए से घर जगमगाएंगे ,उद्घाटन अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार, तूफान सिंह, ललित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, तूफान सिंह, पिपलिया खुर्द पूर्व सरपंच सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रेम प्रेमी बद्रीलाल सोनी,सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।