-
☰
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नए आवेदन की प्रक्रिया लगभग तीन महीने से बंद होने के कारण वरासत से भूमि प्राप्त नए लाभार्थियों के योजना में पंजीकरण के साथ ही ऐसे लाभार्थी जिनका आवेदन तहसील, जनपद और राज्य स्तर से रिजेकटेड था वह अपने आवेदन में आवश्यक त्रुटि सुधार नहीं कर पा रहे थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नए आवेदन की प्रक्रिया लगभग तीन महीने से बंद होने के कारण वरासत से भूमि प्राप्त नए लाभार्थियों के योजना में पंजीकरण के साथ ही ऐसे लाभार्थी जिनका आवेदन तहसील, जनपद और राज्य स्तर से रिजेकटेड था वह अपने आवेदन में आवश्यक त्रुटि सुधार नहीं कर पा रहे थे। भारत सरकार द्वारा अनिवार्य फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण की शर्त के साथ योजना में नवीन आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है। वरासत से भूमि प्राप्त नए लाभार्थियों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने के बाद पी०एम० किसान योजना में आवेदन किया जा सकता है। पूर्व में आवेदन कर चुके रिजेकटेड लाभार्थियों को भी आवश्यक त्रुटि सुधार का मौका दिया गया है। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि “ भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकृत किसान ही योजना में आवेदन और त्रुटि सुधार कर पाएंगे। भारत सरकार द्वारा योजना की अगली किश्त नवम्बर माह में जारी किए जाने की संभावना है अतः जनपद के सभी किसान भाइयों से अपील है कि योजना की अगली किश्त से पहले फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराते हुए पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के लंबित आवेदनों में खतौनी अपलोड या अन्य आवश्यक कार्यवाही अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र के माध्यम से पूरी कर लें जिससे योजना में पात्र होने की दशा में उन्हे योजना की अगली किश्त का नियमानुसार लाभ दिलाया जा सके।