-
☰
मध्य प्रदेश: दीपावली पर्व पर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा के लिए आलीराजपुर पुलिस की विशेष तैयारी
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री रघुवंश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस नियंत्रण कक्ष आलीराजपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर श्री रघुवंश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस नियंत्रण कक्ष आलीराजपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान आमजन की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना तथा किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए स्पष्ट और ठोस दिशा-निर्देश जारी किए। दीपावली के समय बाजारों में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात प्रबंधन को विशेष रूप से मजबूत किया जाए। पटाखों की दुकानों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा बाजारों के व्यस्ततम स्थलों पर पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर फिक्स पिकेट्स (स्थायी पुलिस चौकियां) लगाई जाएंगी तथा निरंतर रोड पेट्रोलिंग करवाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली पर्व पर केवल शहरी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में नागरिक खरीदारी के लिए बाजारों में आते हैं। ऐसे में ग्रामीण मार्गों पर भी सतत गश्त की जाए ताकि किसी भी प्रकार की राहजनी या अपराध की संभावना को समाप्त किया जा सके। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखें। इसी प्रकार, दीपावली के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ या अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही किये जानें के निर्देश दिये। दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर भी विशेष कार्रवाई किये जानें के निर्देश दिये। बैठक में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए। इनमें विशेष रूप से अवैध शराब का परिवहन, अवैध उत्खनन करने वाले अंतर्राज्यीय तस्करों तथा नकली ताड़ी के उत्पादन एवं वितरण पर प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में थाना प्रभारियों की कार्यवाही की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में आलीराजपुर पुलिस के द्वारा एक अत्यंत सराहनीय एवं जनहितकारी नवाचार अभियान “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” प्रारंभ करने की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी थानों में “हेलमेट बैंक” की स्थापना की जाएगी। यह हेलमेट बैंक एक जनसहभागिता आधारित पहल है, जिसके तहत जिले के सक्षम नागरिक स्वेच्छा से हेलमेट खरीदकर थानों में उपलब्ध करा सकेंगे। बाद में इन हेलमेटों को पुलिस द्वारा जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा ताकि वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को दंडित करना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित रखना है। यह पहल जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अंत में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा अपील की कि वे “हेलमेट बैंक” में अधिक से अधिक सहयोग दें ताकि जिले के आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि आलीराजपुर पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की तालुका उपाध्यक्ष ने किसानों के लिए उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन