-
☰
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में खाद की जगह किसानों को मिली ‘लाठी’
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में थाना खंडासा के कुरावन सहकारी किसान केंद्र में नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे किसान खाद लेने नहीं पुलिस की ‘मुफ़्त कसरत क्लास’ में हिस्सा लेने आए हों। जिन हाथों में हल होना चाहिए था, उनमें अब पट्टियाँ बंधी हैं। किसानों ने सोचा था धरती मां की भूख मिटाएँगे, पर पुलिस ने पहले उनकी पीठ की भूख मिटा दी। जनपद में खाद की भारी किल्लत है, लेकिन पुलिस की ‘लाठी की सप्लाई’ पूरे जोश में है। अब किसान कह रहे हैं, "खाद कब मिलेगी मालूम नहीं, लेकिन अगर पुलिस ऐसे ही ‘सेवा’ करती रही, तो अगली फसल में धान-गेहूं की जगह लाठियां ही उगेंगी!"
सुबह 6 बजे से भूखे-प्यासे किसान लाइन में लगे रहे —उम्मीद थी यूरिया की बोरी मिलेगी, पर किस्मत में पुलिस की लाठी पड़ी।
मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की तालुका उपाध्यक्ष ने किसानों के लिए उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन