-
☰
गुजरात: पालनपुर के रामेश्वर मंदिर में बिजली गिरने से मचा हाहाकार,कोई जान हानि नही
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: पालनपुर के रामेश्वर मंदिर में बिजली गिरने से पत्थर 200 फीट दूर तक उड़ गए पानी की मुख्य पाइप टूट गई, लेकिन आसपास के पंचतत्वों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
विस्तार
गुजरात: पालनपुर के रामेश्वर मंदिर में बिजली गिरने से पत्थर 200 फीट दूर तक उड़ गए पानी की मुख्य पाइप टूट गई, लेकिन आसपास के पंचतत्वों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पूरी प्लेट टूट गई, लेकिन शिवलिंग सुरक्षित। मानसून की शुरुआत में ही मेघराजा ने पूरे गुजरात को तबाह कर दिया। दो दिन पहले पालनपुर में भारी बारिश हुई थी। जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद छिटपुट बारिश हुई।आज पालनपुर के रतनपुर गांव में रामेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर पर जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरने की घटना सामने आई है। बिजली गिरने से झरने में स्थित चट्टानें 200 फीट दूर उड़ गईं। हालांकि शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की तालुका उपाध्यक्ष ने किसानों के लिए उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन