-
☰
हरियाणा: चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तीन को काबू कर भेजा जेल।
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों परमानन्द पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी मांगेआना, मनिंदर पाल सिंह उर्फ मनिन्दर सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह व मानवीर उर्फ मोनी पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी देसूजोधा को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में चौकी देसूजोधा पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों परमानन्द पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी मांगेआना, मनिंदर पाल सिंह उर्फ मनिन्दर सिंह पुत्र बलजिन्द्र सिंह व मानवीर उर्फ मोनी पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बीरा निवासी देसूजोधा को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है । इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी देसूजोधा स.उप नि.जगपाल ने बताया कि दिनांक 24.06.2025 को तरसेम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी देसू जोधा के ब्यान पर कि दिनांक 23.06.2025 को उसके पुत्र की आरोपियों द्वारा अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ देने के कारण मौत हो जाने पर थाना शहर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी जो जांच के दौरान स.उप. नि. सतपाल द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,जो आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया।
मध्य प्रदेश: खुलेआम हो रही शराब की अवैध बिक्री, प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ ठेकेदार
गुजरात: न्याय एवं अधिकार समिति की तालुका उपाध्यक्ष ने किसानों के लिए उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश: PM किसान पोर्टल पर डाटा अपडेशन की कार्यवाही फिर से हुई प्रारंभ
राजस्थान: गोबर से निर्मित दिए की पुलिस थाने के पास प्रदर्शनी में हुआ उद्घाटन