-
☰
बिहार: भ्रष्टाचार के आरोप में दरोगा विजय गोस्वामी लाइन हाजिर, SSP ने की सख्त कार्रवाई
- Photo by : social media
विस्तार
बिहार: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाने मे पदस्थापित दरोगा श्री विजय गोस्वामी को वरिय पुलिस अधीक्षक भ्र्ष्ट आचरण के कारण लाइन हाजिर कर दिया। श्री गोस्वामी लगातार हर पीड़ित से केस की अनुसंधान से लेकर पक्छ और बिपक्ष दोनों से मोटी रकम की कमाई करते थे। साथ ही हर केस की अनुसंधान और केस दर्ज कराने की क़ीमत तय कर रखे थे,जिसमे उनका फीस पंद्रह हजार से लेकर बीस हजार था। साथ ही उनकी द्वारा करवाई किये जाने पर पीड़ित के आवेदन पर आरोपी से भी मोटा कमाई करते थे,पीड़ित को पुनः रुपय देने का दबाब देते थे। नहीं दिए जाने पर केस की अनुसंधान को बदल देते थे। पीड़ित के न्याय के साथ रिश्वत खोरी मे खिलवाड़ करते थे। वही नहीं श्री गोस्वामी इलाकों के माफिया एवं दलाल के हाथो की कठपुतली बन गए थे। इलाकों मे चर्चा है की श्री गोस्वामी शराब माफिया से पार्टनरशिप में शराब और स्पीट का कारोबार भी करते थे। उनके सम्पर्क मे काफ़ी बड़े माफिया और दलाल है। इनके ऊपर लगातार निगरानी उच्च अधिकारी रखे हुए थे। इसके आलावे कई पीड़ित ने मुजफ्फरपुर से लेकर पटना,दिल्ली तक इनकी करतूत का शिकायत किये थे। इन्होने एक जमीनी विवाद मे मोटा रकम की कमाई करके आरोपी को नजायज लाभ दिया था। फिलहाल हाल मे मोतीपुर के सिंगला गांव के सोनू कुमार की गांव के ही एक युवक द्वारा उसकी पत्नी को भागा कर ले जाने पर ज़ब उसकी माँ थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गईं तो वहा विजय गोस्वामी आवेदन पर मोटा रुपय मांगे ज़ब नहीं दिया गया तो केस दर्ज नहीं हुआ। जब सोनू आया तो कर्जा लेकर पंद्रह हजार रुपय जब गोस्वामी को दिया तब केस दर्ज हुआ और उसमे भी जेवरात रुपय लेकर भागे जाने का आरोप लिखवाने का अलग से फीस माँगा गया, जो नहीं देने पर आवेदन बदल कर केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के वाद गोस्वामी पुनः बीस हजार रुपय आगे की करवाई के किये सोनू से मागने लगे। सोनू कर्जा के लिय लगातार गांव मे घुमा, कर्जा नहीं मिलने पर गोस्वामी को उसने बाकि के बीस हजार रुपय नहीं दिया, तब गोस्वामी सोनू को फोन करके रुपय लाकर देने को दबाब देने लगा। सोनू रुपय नहीं दिया तो गोस्वामी आरोपी से मिल गए और वहा भी मोटा रकम लिया। सोनू करवाई के लिय गोस्वामी से मिला तो गोस्वामी ने उसे और रुपय देने को बोले और नहीं देने पर जेल भेजनें की धमकी देने लगे, तब सोनू हार कर तमाम मामले से अवगत आवेदन देकर मुजफ्फरपुर पटना दिल्ली संबंधित अधिकारी को कराये,तमाम वस्तु परिस्थिति को मुजफ्फरपुर एसएसपी ने गहराई से अवलोकन करते हुए गोस्वामी को तत्काल थाने से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। विजय गोस्वामी के संबंध मे इलाकों मे चर्चा है की उसने माफिया दलाल एवं पीड़ित समेत पीड़ित के आवेदन के आरोपी से अकूत सम्पति बनाय है। काफ़ी महगें महगें गिफ्ट भी लिय है। उक्त मामले मे मुजफ्फरपुर एसएसपी काफ़ी सख्त है। भ्र्ष्ट आचरण वाले किसी पुलिस पदाधिकारी या अधिकारी को एसएसपी बक्सने के मुंड मे नहीं है। एसएसपी को हर पीड़ित के आवेदन पर त्वरित गति से सुनवाई और करवाई चाहिए और माफिया दलाल के साथ मिलकर अवैध कारोबार करने वाले पुलिस पदाधिकारी अधिकारी पर एसएसपी कराई से करवाई करने के मुंड मे है। श्री गोस्वामी के ऊपर बड़ी और करी करवाई पुलिस बिभाग द्वारा होना तय माना जा रहा है. विजय गोस्वामी के संबंध मे बताय गए है की जहाँ जहाँ रहा है। वहा इनके भ्र्ष्ट आचरण से पीड़ित और इलाकों के लोग डरे सहमे रहे है। वहा माफिया दलाल का बोल बाला रहा है। गोस्वामी के इस भ्र्ष्ट आचरण से पुलिस बिभाग से विश्वास उठ रहा था। मगर समय पर करवाई करके पुलिस बिभाग की गिरती शाख को उच्च अधिकारी ने बचा लिया है।
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक