-
☰
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: शिवराज कुमावत का आरएएस परीक्षा में 92वीं रैंक लाकर साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
विस्तार
राजस्थान: शिवराज कुमावत का आरएएस परीक्षा में 92वीं रैंक लाकर साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शिवराज 2019 से इसकी तैयारी कर रहे थे। पिता कन्यालाल कुमावत कृषि कार्य करते हैं। बेटे को पढ़ाने के लिए उन्होंने आइसक्रीम की फेरी भी लगाई। इस दौरान शिवराज ने दो साल जयपुर में तैयारी की। इसके बाद 2020 से 2025 तक सेल्फ स्टड़ी की। उन्होंने दूसरी बार में आरएएस क्लीयर कर लिया। इससे पहले उनकी 1302वीं रैंक बनी थी, लेकिन रैंक सुधार के लिए उन्होंने फिर से परीक्षा दी और इस बार 92वीं रैंक बनाई। शिवराज ने बताया कि वह वर्तमान में आसींद में 2023 से ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। काम के साथ तैयारी कर रहे थे। सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज