Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक

- Photo by : social media

राजस्थान   Published by: Sumit Bairwa , Date: 16/10/2025 01:32:15 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sumit Bairwa ,
  • Date:
  • 16/10/2025 01:32:15 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: शिवराज कुमावत का आरएएस परीक्षा में 92वीं रैंक लाकर साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

विस्तार

राजस्थान: शिवराज कुमावत का आरएएस परीक्षा में 92वीं रैंक लाकर साबित कर दिया है कि परिस्थितियां कैसी भी हो, लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शिवराज 2019 से इसकी तैयारी कर रहे थे। पिता कन्यालाल कुमावत कृषि कार्य करते हैं। बेटे को पढ़ाने के लिए उन्होंने आइसक्रीम की फेरी भी लगाई। इस दौरान शिवराज ने दो साल जयपुर में तैयारी की। इसके बाद 2020 से 2025 तक सेल्फ स्टड़ी की। उन्होंने दूसरी बार में आरएएस क्लीयर कर लिया। इससे पहले उनकी 1302वीं रैंक बनी थी, लेकिन रैंक सुधार के लिए उन्होंने फिर से परीक्षा दी और इस बार 92वीं रैंक बनाई। शिवराज ने बताया कि वह वर्तमान में आसींद में 2023 से ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। काम के साथ तैयारी कर रहे थे। सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।