-
☰
उत्तर प्रदेश: भीषण धमाके से दहला जयसिंहपुर,उड़ी घर की छत लाइसेंसधारक गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल,आईजी-डीएम-एसपी घटना स्थल पहुंचकर किया जांच-पड़ताल,अस्पताल में भर्ती घायलों तक नहीं पहुंचे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल,आईजी-डीएम-एसपी घटना स्थल पहुंचकर किया जांच-पड़ताल,अस्पताल में भर्ती घायलों तक नहीं पहुंचे। आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार विभागीय लापरवाही कहे या मनबढ़ इंस्पेक्टर की करगुजारी, आखिर कौन लेगा घटना की जिम्मेदारी अधिकारियों ने धारण किया मौन सुल्तानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में बुधवार तड़के हुए भीषण विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि यह धमाका लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई मोहम्मद यासीन के घर में हुआ, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के मकानों की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो पड़ोसी भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा व नगर कोतवाल धीरज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था देखी। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और धमाके की जांच शुरू करवाई। फिलहाल पुलिस ने लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई मोहम्मद यासीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 4:40 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासी नजीर के घर की छत उड़ गई थी और अंदर से लगातार छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे थे। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। 108 और 102 की चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया। घायलों में नजीर (65), उनकी पत्नी जमातुल निशा (62), बेटे नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) सहित पड़ोसी अब्दुल हमीद के फैजान (8) व कैफ (22) समेत कई लोग शामिल हैं।धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अब्दुल हमीद के मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नजीर पहले शादी-ब्याह में आतिशबाजी गोला बनाने का काम करता था,लेकिन फिलहाल उसका लाइसेंस निरस्त था। अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में रखी विस्फोटक सामग्री के कारण हादसा हुआ।वहीं,प्रशासन ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर तैनात हैं।धमाके के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा है। लोग अब भी हादसे के मंजर को याद कर सहमे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक