-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी चेक वितरित किए
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को प्रदेशभर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को प्रदेशभर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को चेक प्रदान किएइसी क्रम में सुलतानपुर जनपद के नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी श्रीमती गीता, श्रीमती सुषमा देवी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती रजनी मिश्रा और श्रीमती दिव्या देवी को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2,29,483 लाभार्थी हैं। सभी पात्र उपभोक्ताओं के बैंक खातों में ₹559.58 की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी बी टी) के माध्यम से भेजी गई। इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य, खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी, ऑयल कम्पनी प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक