Contact for Advertisement 9919916171


राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज

- Photo by : social media

राजस्थान   Published by: Jaibeer Singh , Date: 16/10/2025 01:44:30 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Jaibeer Singh ,
  • Date:
  • 16/10/2025 01:44:30 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: रुद्राभिषेक करने से अनेक प्रकार के कष्टों से मिलती है मुक्ति – गुरुदेव भास्कर भारद्वाज।

विस्तार

राजस्थान: रुद्राभिषेक करने से अनेक प्रकार के कष्टों से मिलती है मुक्ति – गुरुदेव भास्कर भारद्वाज। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम की ओर से संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ का भव्य रुद्राभिषेक किया गया। गुरुदेव भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर मंत्र उच्चारण के साथ कराया रुद्राभिषेक। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर और भोले बाबा का विधि-विधान से अभिषेक कर की। इस दौरान गुरुदेव ने समस्त सत्संग परिवार को भगवान शिव की आराधना में शामिल कर संपूर्ण मानवता के कल्याण की प्रार्थना कराई। पवन उर्फ गोली प्रजापत द्वारा महादेव के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।  भक्तिमय वातावरण में पवन उर्फ गोली प्रजापत द्वारा भोले बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। भोले बाबा की कृपा के लिए पवित्र बनकर भाव प्रेम अर्पण करें। गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने प्रवचन में कहा कि रुद्राभिषेक करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है और मनुष्य अनेक प्रकार के दुखों और कष्टों से मुक्ति पाता है। उन्होंने कहा कि “यदि हम भोले बाबा की सच्ची कृपा पाना चाहते हैं, तो हमें अपने मन को पवित्र कर भाव और प्रेम से भगवान का पूजन करना चाहिए। इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और भक्ति भाव से रुद्राभिषेक में सहभागी बने।