-
☰
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर केथाना देवबन्द मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्यवाही मिशन शक्ति एण्टीरोमियो टीम द्वारा सड़क पर आती जाती हुई महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले 01 मनचला अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, नारी सुरक्षा एवं सम्मान को सुदृढ़ करने हेतु जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर केथाना देवबन्द मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्यवाही मिशन शक्ति एण्टीरोमियो टीम द्वारा सड़क पर आती जाती हुई महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले 01 मनचला अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, नारी सुरक्षा एवं सम्मान को सुदृढ़ करने हेतु जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम द्वारा एक सराहनीय कार्रवाई की गई। घटना का विवरण: दिनांक 16.10.2025 को थाना देवबन्द मिशन शक्ति टीम द्वारा ठाकुर कृपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कालिज रणखण्डी से गश्त के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति को समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया, जो सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं एवं युवतियों पर अश्लील टिप्पणियाँ एवं फब्तियाँ कस रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त थाना देवबन्द का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। कानूनी कार्रवाई- अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0-859/25, धारा 296 बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक