Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश   Published by: Radheshyam Gurjar , Date: 16/10/2025 04:59:18 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Radheshyam Gurjar ,
  • Date:
  • 16/10/2025 04:59:18 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि एवं पीला मौजेक से हुए किसानों को नुकसान को लेकर तत्काल राहत एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर की मांग।

विस्तार

मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि एवं पीला मौजेक से हुए किसानों को नुकसान को लेकर तत्काल राहत एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर की मांग। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग महा पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर ने खंडवा जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मौजेक से प्रभावित किसानों को राहत राशि दिए जाने को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित खंडवा के कलेक्टर को एक पत्र लिखकर समय-सीमा में  मान्धाता विधानसभा सभा क्षेत्र सहित खंडवा जिले के किसानों को सोयाबीन की फसल में हुई बड़ी आर्थिक हानि का सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान किए जाने को लेकर पत्र लिखा है। गुर्जर ने बताया कि इस बार के खरीफ फसल के सीजन में मौसम की मार झेल रहे देश के अन्नदाता किसान को बड़ी आर्थिक हानि हुई है जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि संकट की घड़ी में किसानो को राहत राशि प्रदान की जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसिंह गुर्जर ने बताया कि खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किल्लोद एवं पुनासा ब्लॉक के किसानो की लगभग पूरी तरह फसले बर्बाद हो गई है जिसके चलते किसान के सामने बड़ा संकट है जिसे सरकार को गंभीरता से समझना होगा।और नियम के अनुसार राहत राशि एवं बीमा राशि किसानों को देना चाहिए जिससे कि आगामी रवि के सीजन में किसान गेहूं एवं चने की बोवनी कर सके।उन्होंने कहा कि किसानो की इस ज्वलंत समस्या को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री से मांग की है एवं किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्दी मुलाकात करेंगे और किसानों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई कराएँगे।