Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ranu , Date: 16/10/2025 03:53:24 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ranu ,
  • Date:
  • 16/10/2025 03:53:24 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में लोगों को रस्ते में जाने में अधिक परेशानी हो रही है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में लोगों को रस्ते में जाने में अधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि रास्ता में नाला का पानी लग गया है इसलिए गांव के लोग घरों या दुवारो पर जाने में दिक्कत हो रही है। गांव का प्रधान है कि इस समस्या का कोई  समाधान नहीं कर रहा। यहां इस रास्ते मे रोड के बीच में एक पुल बन जाएगा तो पानी रोड पर नहीं लगेगा और लोगों को कोई परेशानी भी नहीं होगी। घरों का पानी इस नाला(पोखरी) में ज्यादा हो गया और उसी में बारिश आ गई और रास्ता पर पानी लग गया। इस पानी वजह की से एक किसान का 2 बीघा घान की फसल नष्ट  हो गया जिससे उसकी एक साल की मेहनत का नुकसान हो गया। रास्ता पर पानी आने की वजह से गांव  के बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं और गाड़ी—मोटर को भी जाने में दिक्कत हो रही है। इस पानी को पार करके बच्चे स्कूल जाते हैं। जिससे कई दिनों से  पानी इसी तरह रोड पर लगने की वजह से जो लोग इसे पार करके जाते हैं उनका तबियत खराब होना,पैर में खुजली होना आदि कई तरह की परेशानियाँ होती है।जिससे कि बहुत बीमारियां(इन्फेक्शन) हो रही है।