-
☰
मध्य प्रदेश: अरुणाचल की बर्फ में शहीद हुए मध्य प्रदेश के संजय मीणा, तिरंगे में लिपटा लौटा वीर सपूत
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश की बर्फीली धरती में देश की रक्षा करते हुए सोनकच्छ के लाल संजय मीणा ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश की बर्फीली धरती में देश की रक्षा करते हुए सोनकच्छ के लाल संजय मीणा ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। सैन्य अभ्यास के दौरान गहराई में दबे संजय को सेना ने तीन दिन की लगातार खोज के बाद बाहर निकाला पर अब वे मौन थे, पराक्रम की एक कहानी बन चुके थे। आज जब उनका पार्थिव शरीर इंदौर पहुँचा, तो हर आंख नम हो गई। सेना के वाहन में तिरंगे से लिपटा उनका शरीर जब रवाना हुआ, तो पूरा शहर “भारत माता की जय” और “शहीद संजय मीणा अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। गांव संवरसी में अब एक बेटा नहीं लौट रहा। लौट रही है एक शहादत, जो आने वाली पीढ़ियों को गर्व से सिर उठाकर जीना सिखाएगी।
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति टीम की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: अतिवृष्टि व पीला मौजेक से फसल खराब, किसानों को राहत व बीमा राशि देने की मांग
उत्तर प्रदेश: मतसा गांव में नाले के पानी से रास्ता जलमग्न, आवागमन और फसल दोनों प्रभावित
हरियाणा: ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को मिला यूपी का बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड
राजस्थान: रुद्राभिषेक से मिलती है कष्टों से मुक्ति, गुरुदेव भास्कर भारद्वाज
राजस्थान: आइसक्रीम फेरी वाले के बेटे शिवराज कुमावत ने RAS में पाई 92वीं रैंक