Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Indresh Kumar Pandey , Date: 17/10/2025 05:22:05 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Indresh Kumar Pandey ,
  • Date:
  • 17/10/2025 05:22:05 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: नव सृजित विकास खण्ड कोन  में मनरेगा के तहत संचालित विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की पोल एक बार फिर खुल गई है। ग्राम पंचायत कुड़वा में  छठ घाट जाने वाले मार्ग पर बना रपटा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। निर्माण के महज कुछ महीनों बाद ही यह एक तरफ से ढह गया। इसी तरह  सोखता गड्ढा का निर्माण कराया गया था जो चंद  महीनों में जगह जगह ध्वस्त हो गया जो स्वत: ही जाँच का विषय है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भुगतान होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आंखें मूंद लीं, जिससे करोड़ों रुपये की योजना मज़ाक बनकररह गई।मिली जानकारी के अनुसार रपटा का निर्माण अक्टूबर 2024 में कराया गया और भुगतान किया गया, लेकिन अक्टूबर में ही यह धराशायी हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष बारिश सामान्य से अधिक हुई, फिर भी अवरोधक में पानी नहीं ठहरा। इससे स्पष्ट है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ और निगरानी के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। कोन ब्लॉक में इससे पहले भी तालाब में कोर वॉल का निर्माण कराया गया था, जो भुगतान से पहले ही गिर गया था। स्थानीय निवासी  सुनील यादव सहित ग्रामीणों का कहना है कि कोन ब्लॉक क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं में कमीशनखोरी का खेल खुलेआम चल रहा है जहाँ एक बार  पोल फिर  से खोल दिया है।ब्लॉक से लेकर संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जांच समितियां केवल औपचारिक दौरे कर खानापूर्ति करती हैं।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कुड़वा पंचायत में हुए दोनों निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी धन की बर्बादी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। संबंधित अधिकारियों का  ध्यान आकृष्ट कराते  हुए  स्थानीय लोगों ने कहा कि  छठ महा पर्व  नजदीक आ रहा है  जिससे व्रतियों को  आने जाने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े जिसे तत्काल  मरम्मत कराकर  दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाना  सुनिश्चित  किया जाय।