-
☰
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कसी सर्राफा बाजार में गस्त तेज की गई
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धनतेरस, दीपावली व अऩ्य आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर नगर क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों, सर्राफा व्यवसायियों सहित अन्य को सुरक्षा के प्रति किया गया। आश्वस्त ड्यूटीरत् पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धनतेरस, दीपावली व अन्य आगामी त्योहारों भाई दूज व छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजार में पैदल भ्रमण कर सर्राफा व्यवसायियों से बात करके उन्हे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में समुचित सुझाव दिए गये तथा प्रभारी निरीक्षक को0शहर को आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दौरान विशेष कर सर्राफा बाजार में प्रभावी गस्त, पुलिस पिकेट व वाहनों के आवश्यकता अनुसार डायवर्जन की व्यवस्था करके त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा व्यवसायी बन्धुओं को त्योहार के दौरान उनके सुरक्षा व्यवस्था के प्रति उन्हे आश्वस्त किया गया । भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक को0शहर अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मौजूद रहें। त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटियां लगायी गयी है तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण सहित सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं/बालिकाओं, आमजन, सर्राफा व्यवसायियों, दुकानदारों/व्यवसायी बन्धुओं को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा साथ ही साथ पीआरवी-112 भी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् रुप से भ्रमणशील है।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई