-
☰
उत्तर प्रदेश: एटीएम पर काला‑टेप लगाकर धोखाधड़ी चार गिरफ्तार, 67 कार्ड बरामद
- Photo by :
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना केसरी पुलिस में एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले गिरोह के चार-पांच की बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पंकज कुमार धर्मेंद्र नवलेश और गोपाल है। चारों फेस टू के रहने वाले हैं। इसमें पंकज पांचवी पास है। वही धर्मेंद्र सातवीं नवलेश 10वीं और गोपाल 12वीं पास है। इनके पास से 67 एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है। यह लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखते हैं। उनकी गिरफ्तारी सेक्टर 64 के थाली मैदान से की गई। यह योजना बना रहे थे। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शोवया गोयल ने बताया कि गैंग के चारों लोग भीड़भाड़ वाली एटीएम मशीन को टारगेट करते हैं और रेकी करते हैं। बैंक का एक सदस्य एटीएम कार्ड यूजर के साथ एटीएम मशीन में प्रवेश करता है और वह दूसरी व्यक्ति एटीएम मशीन के बाहर गेट पर खड़े होकर निगरानी करता है। साथी किसी को अंदर नहीं जाने देता है। यह लोग पहले से पैसे निकासी वाले स्थान पर काला टेप लगा देते हैं जिससे कैश नहीं निकलता है। कार्ड बदलकर निकलते हैं। पैसा जब एटीएम यूजर पी डालता है तो एटीएम के अंदर वाला सदस्य चोरी छुपे उसका पी देख लेता है। टेप लगा होने से पैसा नहीं निकलता है। मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। यूजर के जाने के बाद भी ATM से विड्रोल लिमिट तक ट्रांजैक्शन करते हैं। इसके बाद वहां से फरार हो जाते हैं। एटीएम कार्ड से करते हैं शॉपिंग कैश निकालने की लिमिट समाप्त होने की यह लोग दुकान पर जाकर एटीएम से शॉपिंग करते हैं। अगर कार्ड ब्लॉक हो जाए तो उसे फेंक देते हैं या फिर अपने पास रख लेते हैं। ताकि किसी और एटीएम को बदला जा सके अधिकांश एटीएम मशीन बीरबल वाले स्थान पर टारगेट करते हैं। इसके अलावा जहां गार्ड नहीं होते हैं। उन एटीएम को टारगेट करते हैं।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई