-
☰
छत्तीसगढ़: मत्स्य कृषकों के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हेतु 03 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न
- Photo by : social media
विस्तार
छत्तीसगढ़: विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई में विभागीय तीन दिवसीय तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती स्वाति संत सिंह अध्यक्ष जनपद सूरजपुर ने की, कार्यक्रम के दौरान श्री यशवंत प्रताप सिंह सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद सूरजपुर, रामलाल राजवाड़े जी सदस्य कृषि स्थाई समिति, संत सिंह जी, मनोज सिंह जी सरपंच बसदेई, ओमप्रसाद जी सरपंच हरिपुर, गौतम रजवाड़े जी उपसरपंच बसदेई, कैलाश गुप्ता जी, सुरेंद्र गुप्ता जी, विनोद राजवाड़े जी कृषि स्थाई समिति सदस्य प्रतिनिधि, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री एम० एस० सोनवानी, सहायक संचालक मछली पालन जिला सूरजपुर के द्वारा किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में अतिथियों एवं मत्स्य कृषकों को विस्तारपूर्वक बताया गया एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही साथ मछली पालन में नई तकनीकों जैसे पौंड लाईनर, RAS, झींगा पालन के बारे में भी जानकारी दिया गया। मछली बीज उत्पादन एवं संवधर्न से संबंधित जानकारी सुधाकर बिसेन, सहायक मत्स्य अधिकारी के द्वारा बताई गई। म छली बीज संचयन , परिवहन, एवं प्रबंधन के बारे में निलेश साहू मत्स्य निरीक्षक प्रतापपुर के द्वारा कृषकों को जानकारी दी गई। मछलियों में रोगों के कारण और निदान से संबंधित जानकारी सनाजीत घोरोई एरिया सेल्स मैनेजर के द्वारा दी गई । प्रशिक्षण में उपस्थित चयनित 03-03 मत्स्य कृषकों को आइस बॉक्स एवं जाल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम पश्चात कृषकों को प्रगतिशील मत्स्य कृषक नरेंद्र सिंह के निजी मछली फार्म का भ्रमण कराया गया जहां उनके द्वारा पौंड लाईनर में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई