-
☰
छत्तीसगढ़: हरेंद्र कुमार सिंह बने नए विकास खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों ने किया स्वागत
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूरजपुर में नए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्राचार्य हरेंद्र कुमार सिंह की पदस्थापना की गई है।
विस्तार
छत्तीसगढ़: विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सूरजपुर में नए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्राचार्य हरेंद्र कुमार सिंह की पदस्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर से अजय प्रताप सिंह ,मुकेश मुदलियार,रंजय सिंह,जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ,विकास खंड अध्यक्ष चंद्रदेव चक्रधारी के नेतृत्व में विकास खंड से उपस्थित शिक्षकों ने नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं साथ ही शिक्षकों की लंबित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करा कर जल्द समाधान करने की मांग की है। नवपदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर संस्कार युक्त शिक्षण देने पर बल दिया एवं कहा कि विशेष प्रयास कर शासकीय शालाओं में गुणवतापूर्ण शिक्षण पर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है इन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों के प्रयास से बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए भी समेकित प्रयास किया जाएगा। सभी शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें कार्यालय के काम समय सीमा में अवश्य पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,अजय सिंह,मुकेश मुदलियार,भूपेश सिंह,सत्यपाल सिंह,चंद्रदेव चक्रधारी,गौरी शंकर पांडेय,सुरविंद गुर्जर,चंद्रविजय सिंह, विजेंद्र साहू ,मिथिलेश पाठक,पीतांबर सिंह मरावी जितेंद्र नाथ दुबे,प्रदीप जायसवाल,लाल साय सिंह,राजेश्वर सिंह,धर्मेंद्र बरेठ,अनुज राजवाड़े,संतोष जायसवाल,टेक राम रजवाड़े,दया सिंधु मिश्रा, ए जे सोलंकी,संतोष मरकाम ,रोशन कंवर,रोहित चंद्रवंशी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई