Contact for Advertisement 9919916171


गुजरात: रंगमती नदी किनारे श्मशान गृह की मांग तेज, नेताओं और नागरिकों ने महापौर को सौंपा प्रस्ताव

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Vithal Nanji Kanani , Date: 14/10/2025 12:33:45 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vithal Nanji Kanani ,
  • Date:
  • 14/10/2025 12:33:45 pm
Share:

विस्तार

गुजरात: जामनगर शहर की सीमा में, जामनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा रंगमती नदी के किनारे। यहाँ के लालपुर चौराहे क्षेत्र और आसपास की सोसाइटी की मांग को ध्यान में रखते हुए। रंगमती नदी तट पर नदी के पट में एक श्मशान गृह (शवदाह गृह) बनाए जाने की मांग की गई है। इस मांग को यहाँ के भाजपा अग्रणी एवं सैटेलाइट पार्क सोसाइटी के माननीय पूर्व अध्यक्ष श्री गौतमभाई डोबरिया साहब, कांग्रेस नेता श्री पार्थभाई रोला साहब, सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरजलाल कल्याणजीभाई संघाणी, पूर्व अध्यक्ष श्री अल्पेशभाई सावलिया (सैटेलाइट पार्क), तथा न्याय एवं अधिकार समिति, जामनगर तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन अरविंदभाई सोजित्रा (सैटेलाइट पार्क, जामनगर), जामनगर तालुका अध्यक्ष श्रीमती सरोजबेन एस. मुँगरा, साथ ही जगदीशभाई पटेल, जमनभाई राबडिया, दीपकभाई संघाणी, शैलेशभाई डांगरिया, जगदीशभाई संघाणी, धीरजलाल कल्याणजी संघाणी, जीतुभाई भंडेरी, अल्पेशभाई संघाणी, अश्विनभाई भंडेरी, सुरेशभाई चांगाणी, शैलेशभाई सोजित्रा, रविभाई अरविंदभाई सोजित्रा (सैटेलाइट पार्क), दीपकभाई वसोया, अशोकभाई संघाणी, धनश्यामभाई वसोया, मनुभाई डोबरिया, जिग्नेशभाई चांगाणी, राजुभाई पटेल, प्रविणभाई संघाणी, बिपिनभाई बुसा, रमणीकभाई वसोया तथा विठ्ठलभाई भंडेरी (मारुति सोसाइटी, जामनगर) — इन सभी ने मिलकर यह मांग रखी है। जामनगर शहर में आने वाली जिन सोसाइटी ने यह मांग रखी है। सटेलाइट पार्क, सहजानंद, पुष्कर, आशापालव, पंचवटी, सैटेलाइट, श्रीजीनगर, मयूर बाग, युवा पार्क, आशीर्वाद, खोडियार नगर, ज्योति सोसाइटी, जे.जे. जसोदा सोसाइटी, शिवधारा सोसाइटी आदि, जो सभी जामनगर के शहरी क्षेत्र में आती हैं। इन सोसाइटी के लोगों की मांग है कि रंगमती नदी किनारे श्मशान गृह बनाया जाए। इस विषय में न्याय एवं अधिकार समिति, गुजरात के प्रदेश प्रमुख श्री परसोतमभाई नाथाभाई मुँगरा को अवगत कराया गया है। उन्होंने सामाजिक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कहा कि इन सोसाइटी के निवासियों को जामनगर शहर के बीच स्थित मौजूदा श्मशान गृह तक पहुँचने में यातायात की कठिनाइयों के कारण बहुत परेशानी होती है। इसलिए स्थानीय जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक अग्रणियों और राजनीतिक नेताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस विषय पर वर्तमान जामनगर महापौर एवं माननीय आयुक्त साहब को संबोधित करते हुए रंगमती नदी किनारे श्मशान गृह बनाने हेतु न्याय एवं अधिकार समिति, गुजरात के प्रदेश प्रमुख श्री परसोतमभाई नाथाभाई मुँगरा द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
 

Related News

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कसी सर्राफा बाजार में गस्त तेज की गई

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील

उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में मनाया दीपोत्सव   

मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई


Featured News