-
☰
हरियाणा: 7.28 ग्राम हेरोइन तस्करी के मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह को किया गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने व इसमें वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने 07.280 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में बठिंडा पंजाब से असल तस्कर आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ मोहना पुत्र कुलदीप उर्फ काला निवासी मटदादू को काबू करने में सफलता हासिल की है।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने व इसमें वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने 07.280 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में बठिंडा पंजाब से असल तस्कर आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ मोहना पुत्र कुलदीप उर्फ काला निवासी मटदादू को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्रभारी थाना सदर उप नि. शैलेन्दर कुमार ने बताया कि दिनांक 29.09.2025 को सीआईए कालांवाली में तैनात उप नि. रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार मटदादू रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों गुरतेज उर्फ गुरता पुत्र जगदेव सिंह व गुरविन्द्र सिंह उर्फ मंगा पुत्र सोहन सिंह निवासी मटदादू को 07.280 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित काबू कर बंद जेल करवाया था । जो आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्हें यह हेरोइन पकड़े गए आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ मोहना ने ही बेची थी । जो अभियोग की तफ्तीश करते हुए पीएसआई प्रवीण कुमार ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ मोहना को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई