-
☰
हरियाणा: राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में हुआ दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताका आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह व प्रतिभा खोज प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से किया गया।
विस्तार
हरियाणा: राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताका आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह व प्रतिभा खोज प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से किया गया। इस अवसर पर जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्राचार्य डॉ बीएस भोला सिंह एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्रोफेसर रविन्द्र सिंह को विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान हरियाणवी नृत्य, समूह नृत्य, नृत्य, गायन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समूह नृत्य में किरण एंड पार्टी ने प्रथम स्थान, जसप्रीत कौर एंड पार्टी ने द्वितीय स्थान तथा तमन्ना एंड पार्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर दीपक राज, प्रोफेसर राजेश, प्रोफेसर सुषमा देवी, डॉ हरजीत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच का संचालन प्रोफेसर राम लाल बलजोत एवं प्रोफेसर गुरलाल सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बी एस भोला सिंह ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओ का आयोजन का उद्वेश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा की खोज करना है तथा उसका सर्वांगीण विकास करना है। सभी विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ बीएस भोला सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई