Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: प्रशासनिक आदेशों की उड़ी धज्जियाँ, प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर दौड़े ई-रिक्शा

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Rinku Pipaly , Date: 09/10/2025 10:18:33 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Rinku Pipaly ,
  • Date:
  • 09/10/2025 10:18:33 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कानून तोड़ने के मामले में अगर किसी शहर को 'नंबर वन' का खिताब मिलना चाहिए, तो वो है हमारा इंदौर। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: कानून तोड़ने के मामले में अगर किसी शहर को 'नंबर वन' का खिताब मिलना चाहिए, तो वो है हमारा इंदौर। कल ही पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़े जोर-शोर से आदेश जारी किया था कि राजवाड़ा और उससे जुड़ी मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी ताकि ऐतिहासिक क्षेत्र को जाम के जंजाल से मुक्ति मिल सके। ​मगर अफ़सोस! जिस आदेश की स्याही अभी ठीक से सूखी भी नहीं थी, आज दिन दहाड़े उसकी धज्जियां उड़ती दिखीं। इंदौर की सड़कों पर 'कानून का राज' नहीं, बल्कि 'तोड़ने की परंपरा' का राज चलता है, यह बात एक बार फिर साबित हो गई। ​सड़कों पर शान से फर्राटे भरते 'प्रतिबंधित' ई-रिक्शा। ​सुबह से लेकर शाम तक, प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए ई-रिक्शा चालक बेख़ौफ़ होकर राजवाड़ा से लेकर सराफा तक अपने मनचाहे रूट पर सवारी ढोते रहे। जहां एक ओर आम जनता भारी जाम और अव्यवस्था में झल्लाती रही, वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा चालकों ने मानो प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी थी। ​नियम, आदेश, अनुशासन ये सब बातें इंदौर की ट्रैफिक हकीकत में बस 'किताबी थ्योरी' बनकर रह गई हैं। हकीकत यह है कि सड़क पर कोई सख्ती नहीं दिखी, यातायात पुलिस कहीं नदारद थी और नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई की गई ही नहीं। सबसे बड़ा सवाल प्रशासन की निष्क्रियता पर उठता है। ऐसा लगता है, जैसे अधिकारी आदेश जारी करके 'फाइलों' को शांत करा देते हैं, और सड़क पर 'अव्यवस्था' को खुला छोड़ देते हैं। प्रशासन मानो 'दूर से देख रहे हैं तमाशा' मोड में रहा। ​जब मुख्यमंत्री खुद राज्य के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी भी हों, तब राजधानी से आया आदेश भी अगर इंदौर की गलियों में दम तोड़ दे, तो यह गंभीर प्रश्न खड़ा होता है: कानून की ‘गाड़ी’ आखिर चला कौन रहा है? ​इंदौर फिर साबित कर गया कि यहां आदेश की ताकत से ज्यादा बल फितरत का है, और वो फितरत है— नियम तोड़ने की! जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, इंदौर की यह 'तोड़ने की परंपरा' बदस्तूर जारी रहेगी। ​क्या शहर का 'नियम तोड़ो' स्वभाव प्रशासन की ढिलाई के सामने हमेशा भारी पड़ता रहेगा? यह सवाल ट्रैफिक जाम में फंसी जनता पूछ रही है।

Related News

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कसी सर्राफा बाजार में गस्त तेज की गई

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील

उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में मनाया दीपोत्सव   

मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई


Featured News