Contact for Advertisement 9919916171


मध्य प्रदेश: पूर्व ENC G.P. मेहरा के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की संपत्ति और सोना बरामद

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Sabir Mohammad Mansuri , Date: 11/10/2025 11:34:18 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Sabir Mohammad Mansuri ,
  • Date:
  • 11/10/2025 11:34:18 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में लोकायुक्त टीम भोपाल के द्वारा सेवानिवृत्त इंजीनियर इन-चीफ श्री जी.पी.मेहरा के यहां आय से अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में छापा की कार्यवाही की गई।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में लोकायुक्त टीम भोपाल के द्वारा सेवानिवृत्त इंजीनियर इन-चीफ श्री जी.पी.मेहरा के यहां आय से अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में छापा की कार्यवाही की गई। गोपनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि फरवरी 2024 में इंजीनियर-इन-चीफ, लोक निर्माण विभाग, भोपाल, म.प्र. के पद से सेवानिवृत्त श्री जी.पी.मेहरा (गोविंद प्रसाद मेहरा) पिता श्री अमृतलाल मेहरा द्वारा अपनी संपूर्ण सेवाकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर अधिकारी के रूप में पदस्थ रहते हुए भ्रष्टाचार कर अपनी वैध आय से कई गुना अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित की गई है। श्री जी.पी.मेहरा द्वारा अधिकांश संपत्ति स्वयं तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम परली गई है। भोपाल शहर, ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर एवं नर्मदापुरम शहर मे कई करोड़ की नामी व बेनामी अचल संपत्तियां क्रय कर निर्माण कराया गया है। उक्त जानकारी का सत्यापन पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त भोपाल संभाग  द्वारा कराया गया। सत्यापन पर प्रथम दृष्ट्या सही पाये जाने पर श्री जी.पी.मेहरा (गोविंद प्रसाद मेहरा) सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ, लोक निर्माण विभाग, भोपाल, म.प्र. के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए धारा 13 सहपठित 13, बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के अतंर्गत, प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण पंजीबद्ध तथा आवश्यक अनुमति उपरांत श्री जी.पी.मेहरा के निवास ए-6, मणीपुरम कालोनी, बिट्ठल मार्केट, भोपाल, ओपल रेजेंसी, दाना पानी, ए ब्लाॅक, फ्लेैट नं. 508, केटी इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्री एरिया, गोविंदपुरा भोपाल एवं जिला नर्मदापुरम के तहसील सोहागपुर के ग्राम सैनी पर सर्च कार्यवाही हेतु उपरोक्त पतों पर छापा डालकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।मणीपुरम कालोनी में स्थित श्री जे.पी.मेहरा के निवास ए-6 में छापा कार्यवाही के दौरान नगद लगभग 8 लाख 79 हजार रू., सोना चांदी के जेवर कीमती लगभग 50 लाख, फिक्स डिपाॅजिट 56 लाख की जानकारी एवं अन्य सामान कीमत लगभग 60 लाख की जानकारी एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा। ओपल रेजेंसी, दाना पानी, ए ब्लाॅक, फ्लेैट नं. 508 में छापा कार्यवाही के दौरान लगभग 26,00,000/-नगद, लगभग 2 किलो 649 ग्राम सोना अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 5 लाख रू लगभग 5 किलो 523 ग्राम चांदी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 93 हजार रू. का प्राप्त हुए हैं एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा। के.टी. इण्डस्ट्रीज, इण्डस्ट्रीयल एरिया, गोविंदपुरा भोपाल में जहां पीवीसी पाइप आदि बनते हैं छापा कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री से संबंधित उपकरण, कच्चा माल एवं तैयार माल मिला है एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा। के.टी. इण्डस्ट्रीज में रोहित मेहरा के साथ कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी लगी है। फैक्ट्री में लगभग सवा लाख रू. नगद मिला है। जिला नर्मदापुरम के तहसील सोहागपुर के ग्राम सैनी में छापा के दौरान 17 टन शहद, कृषि भूमि, काफी महंगे कृषि उपकरण, 06 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन काटेज, 07 निर्मित काटेज, 01 भवन, 02 मछली पालन केन्द्र, 02 गौशाला, 02 बड़े तालाब, मंदिर की जानकारी प्राप्त हुई एवं प्राॅपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिनका परीक्षण किया जायेगा। पारिवारिक सदस्य के नाम से 4 फोर व्हीलर वाहन फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट एवं मारूती सियाज होने की जानकारी पता चली है जो तस्दीक किया जा रहा है। छापे की कार्यवाही के दौरान प्राप्त प्राॅपर्टी संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर एवं इंश्योरेंस से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया जावेगा। छापे की कार्यवाही जारी है। छापे की कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त टीम का नेतृत्व डीएसपी श्री वीरेन्द्र सिंह, डीएसपी श्री आशीष भट्टाचार्य, डीएसपी श्रीमती मंजू सिंह एवं डीएसपी श्री बी.एम.द्विवेदी के द्वारा किया गया।

Related News

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कसी सर्राफा बाजार में गस्त तेज की गई

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील

उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में मनाया दीपोत्सव   

मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई


Featured News