-
☰
मध्य प्रदेश: शिशु आयु समूह में कफ सिरप के युक्तिसंगत उपयोग हेतु बैठक आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश भोपाल एवं कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय झाबुआ में पीडीयाट्रिक आयु समूह में कफ सिरप के युक्तिसंगत उपयोग के संबंध में भारत शासन द्वारा जारी एडवायजरी के पालन हेतु बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश भोपाल एवं कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय झाबुआ में पीडीयाट्रिक आयु समूह में कफ सिरप के युक्तिसंगत उपयोग के संबंध में भारत शासन द्वारा जारी एडवायजरी के पालन हेतु बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला चिकित्सालय में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं निजी चिकित्सालयों के संचालकों एवं चिकित्सकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि 0 से 02 वर्ष की आयु के शिशुओं को कफ सिरप नहीं दिया जाए एवं 02 से 05 वर्ष की आयु के शिशुओं को केवल अत्यंत आवश्यकता होने पर चिकित्सक की देखरेख में ही कफ सिरप दिया जाए। भारत शासन की एडवायजरी के पालन हेतु जिले में पदस्थ सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं निजी चिकित्सालय संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों को उक्त कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई