-
☰
राजस्थान: बाबा बलदेव दास जी के सानिध्य में 10 अक्टूबर को देशी घी के भंडारे का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: तहसील कोटकासिम, जिला खैरथल तिजारा में इस वर्ष भी श्री श्री 1008 बाबा बलदेव दास जी महाराज के सानिध्य में देशी घी का भंडारा व रागनी कम्पटीशन बड़े ही धार्मिक उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है
विस्तार
राजस्थान: तहसील कोटकासिम, जिला खैरथल तिजारा में इस वर्ष भी श्री श्री 1008 बाबा बलदेव दास जी महाराज के सानिध्य में देशी घी का भंडारा व रागनी कम्पटीशन बड़े ही धार्मिक उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर गांव में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आसपास के गांवों सहित दूर-दूर से भक्त बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे। इस अवसर पर भक्तजनों के लिए विशेष देशी घी का भंडारा रखा गया है, वहीं सांस्कृतिक माहौल में रागनी कम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रसिद्ध रागनी कलाकार सुरेन्दर भाटी, जयवीर भाटी, नरेश नागर (ग्रेटर नोएडा), भारती चौधरी (सिंघाना), मन्नू तंवर (खेतड़ी) और अन्नू चौधरी (बुलंदशहर) अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। समस्त ग्रामवासी जाटूसास ने क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा के आशीर्वाद एवं भंडारे का लाभ लेने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई