-
☰
राजस्थान: BJP मंडल ने स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कार्यशाला आयोजित किया
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी मण्डल किशनगढ़बास द्वारा भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी मण्डल किशनगढ़बास द्वारा भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहे, जबकि अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज मित्तल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, जिला महामंत्री अनूप यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमेशकांत वशिष्ठ तथा पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भडाणा रहे। जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी* ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को बूथ स्तर तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता किसानों, गृहिणियों व व्यापारियों को कृषि, विद्युत और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी छूट के बारे में जागरूक करेंगे, जिससे जनता को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी हो सके। उन्होंने बताया कि सांसद भूपेन्द्र यादव के प्रयासों से ईआरसीपी परियोजना में खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ को जोड़ा गया है, जिससे चार बड़े बाँधों का निर्माण होगा और पेयजल समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा। पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर हर नागरिक को स्वदेशी वस्तुएं खरीदनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाओ और आत्मनिर्भर भारत बनाओ — यही सच्ची देशभक्ति है।” उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने जीएसटी में राहत देकर जनता को सीधा आर्थिक लाभ दिया है। कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता दो-दो बूथों पर कार्यशाला आयोजित करें ताकि जनता तक सरकार की नीतियाँ पहुँच सकें। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और वे किसी भी ताकतवर राष्ट्र के सामने झुकने वाले नहीं, बल्कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए तत्पर हैं। कार्यशाला के अंत में जिला महामंत्री अनूप यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। मण्डल अध्यक्ष मनोज मित्तल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मण्डल उपाध्यक्ष एवं पार्षद तेजसिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रताप यादव, अशोक कुमार, रामजीत गुर्जर, स्वर्णलाल, पूर्व सरपंच भोलाराम शर्मा, कृष्ण यादव, रहमत खां मेवाती, एमपीएस जितेन्द्र सिंह, जसवंत यादव, संतोष गोयल, विनोद मिश्रा, संजय गोयल, सुगन गुर्जर, अनिल कुमार, प्रकाश प्रजापत, रामदयाल पंच, सुरेश भेड़ी, शिवहरि गुर्जर, रिंकेश गुप्ता, बस्तीराम यादव, रामस्वरूप यादव, सुरेश यादव, रमेश जांगिड़, गुरुदत्त यादव, लालचंद यादव, हेमेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र हरवानी, सौदान सैनी, हीरू हरवानी, भजनलाल गुर्जर, अजय योगी, मोहित बसवाल, भवानी सिंह, शिवचरण यादव, रज्जाक खां, अमरसिंह सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई