-
☰
राजस्थान: जंगल में झोंपड़ी में रहने वाली बच्चियों को पत्रकार दंपती ने दिलाया स्कूल में दाखिला
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपखंड क्षेत्र के नांगल सालिया निवासी पत्रकार संजय बागड़ी ने बारां जिले के अंता ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बालिकाओं को विद्यालय पोशाक, वस्त्र और फल भेंट किए। इन बालिकाओं के चेहरे पर नई उमंग और खुशी झलक उठी।
विस्तार
राजस्थान: मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपखंड क्षेत्र के नांगल सालिया निवासी पत्रकार संजय बागड़ी ने बारां जिले के अंता ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार की बालिकाओं को विद्यालय पोशाक, वस्त्र और फल भेंट किए। इन बालिकाओं के चेहरे पर नई उमंग और खुशी झलक उठी। जंगल में झोंपड़ी बनाकर रहने वाले परिवार की मदद को बढ़ाया हाथ। पत्रकार संजय बागड़ी ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी संगीता बागड़ी, जो बारां जिले के अंता ब्लॉक के एक राजकीय विद्यालय में विशेष शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जब हाल ही में बारां गईं तो उन्होंने सिंधपुरी और पाटुंडा गांवों के बीच घने जंगल में टपरी बनाकर रह रहे एक गरीब परिवार को देखा। वहां की दो बालिकाएं विद्यालय नहीं जाती थीं। संगीता बागड़ी ने इन बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाया, और बाद में अपने पति संजय बागड़ी के साथ मिलकर इन बालिकाओं को विद्यालय के वस्त्र और जरूरी सामग्री भेंट की।अंता कस्बे से सीसवाली रोड पर सिंधपुरी के पास स्थित जंगल में यह परिवार 5 बेटियों और 1 बेटे के साथ झोंपड़ी में रहता है। यहां न बिजली की सुविधा है, न पानी की। पीने का पानी दूर स्थित हैंडपंप से लाया जाता है। खुले में नहाना, कपड़े धोना और रात में मच्छरों से बचने के लिए चुन्नी ओढ़कर सोना इनकी मजबूरी है। कोटकासिम क्षेत्र के लोगों ने पत्रकार संजय बागड़ी और उनकी पत्नी संगीता बागड़ी के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज में ऐसे प्रेरणादायक प्रयास एकता और संवेदना की भावना को बढ़ावा देते हैं।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई