-
☰
राजस्थान: थाना कोटकासिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9 हिस्ट्रीशीटरों सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
राजस्थान: थाना कोटकासिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई 9 हिस्ट्रीशीटरों सहित 13 आरोपी गिरफ्तारजिला पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा मनीष कुमार (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तनलाल भार्गव (RPS) तथा वृत्ताधिकारी सुरेन्द्र यादव (RPS) के सुपरविजन में थाना कोटकासिम पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना अधिकारी नन्दलाल (SI) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सक्रिय 09 बदमाश हिस्ट्रीशीटरों की दस्तयाबी कर पूछताछ की गई, जबकि 01 अवैध शराब प्रकरण में 01 आरोपी, तथा 02 जुआ प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 01 स्थायी वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया एवं 08 गैस एजेंसियों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थाना अधिकारी SI नन्दलाल , एसआई राजेश कुमार, शाहबुद्दीन, उदयराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, विजयसिंह, हंसराज, करणसिंह, जयराम, भीमसिंह, राजकुमार, दौलतराम, मुकेश कुमार, सतीश आदि। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने टीम को दी बधाई जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार (IPS) ने थाना कोटकासिम टीम की इस प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस द्वारा यह अभियान अपराधियों की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया। गिरफ्तार आरोपी जुआ अधिनियम में गिरफ्तार: मुलजीम पुत्र सुशील चन्द, निवासी पाटोली थाना कोटकासिम अन्य आरोपी: जगराम पुत्र रामानन्द (गुर्जर), राजकुमार पुत्र रामजीलाल (मेवाती) सहित कुल 13 अभियुक्त गिरफ्तार।
जप्त सामग्री जुआ में दांव लगाई गई नकद राशि ₹3710/- लीटर अवैध देशी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई