-
☰
उत्तर प्रदेश: डीएवी बबराला में ‘रन फॉर डीएवी’ का भव्य आयोजन, एएसपी अनुकृति शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: डीएवी बबराला में ‘रन फॉर डीएवी’ का भव्य आयोजन, एएसपी अनुकृति शर्मा ने दिखाई हरी झंडी डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के आह्वान पर डी.ए.वी. फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में “रन फॉर डीएवी” का सफल आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह आयोजन महात्मा गांधी जी को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल के रूप में मनाया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, एकता और राष्ट्रसेवा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जहाँ जनपद संभल की एएसपी श्रीमती अनुकृति शर्मा ने विद्यालय के प्राचार्य श्री आनन्द स्वरूप सारस्वत एवं श्री सौरभ माथुर, महाप्रबंधक, यारा फर्टिलाइजर्स, बबराला के साथ मिलकर दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस “रन फॉर डीएवी” का आयोजन विभिन्न श्रेणियों में किया गया। इस दौड़ में अनेक छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पदक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें बालक वर्ग (कक्षा नौवीं से बारहवीं) में 5 किलोमीटर की दौड़ में आशीष कुमार ने प्रथम, सुमुख पांडेय ने द्वितीय और तेजस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि शिव प्रताप चौथे स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में हर्षित धाली प्रथम स्थान पर रजनीश शर्मा द्वितीय स्थान पर और धनंजय शाही तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग (कक्षा नौवीं से दसवीं) में दिव्या यादव प्रथम स्थान पर, कनिष्का द्वितीय स्थान पर एवं अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं। अभिभावकों की (पुरुष वर्ग) 2 किलोमीटर की दौड़ में मनोज कुमार प्रथम स्थान, देवेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर और डॉ राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
बालक वर्ग (कक्षा छठी से आठवीं) में, दक्ष यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। उनके बाद नितिन यादव ने द्वितीय, अभिषेक यादव तृतीय और आदित्य ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग (कक्षा छठी से आठवीं) में सौम्या यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। वाणी दूसरे और साक्षी तीसरे स्थान पर रहीं।
स्टाफ पुरुष वर्ग में श्री अमित शर्मा प्रथम, श्री विठ्ठल लवानिया द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं महिला स्टाफ वर्ग में सुश्री तबस्सुम प्रथम, सुश्री शालिनी वार्ष्णेय द्वितीय और श्रीमती श्वेता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही कुछ अन्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी उनके उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अनुकृति शर्मा ने कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, समर्पण और सामूहिकता की भावना जागृत करती हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है, और ‘रन फॉर डीएवी’ जैसे आयोजन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। साथ ही उन्होंने परिसर के स्वच्छ और हरित वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि जो आप ऐसे स्वच्छ, हरित और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत वातावरण में रह रहे हैं। मैं इस आयोजन लिए विद्यालय परिवार और यारा प्रबंधन को हृदय से बधाई देती हूँ। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री आनन्द स्वरूप सारस्वत ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए समस्त कर्मचारियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों 'स्वास्थ्य, अनुशासन और सेवा' को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, यारा प्रबंधन, चिकित्सा दल, सुरक्षा कर्मियों, विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति उन्होंने हार्दिक आभार प्रकट किया और उनके समर्पण, सहयोग तथा टीम भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई