Contact for Advertisement 9919916171


उत्तर प्रदेश: मंगनपुर में श्रीमद देवी भागवत व श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन, भक्ति-भाव और सद्भावना का संदेश

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Rakesh Kumar Hada , Date: 11/10/2025 03:32:13 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Rakesh Kumar Hada ,
  • Date:
  • 11/10/2025 03:32:13 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिला मुजफ्फरनगर के गांव मंगनपुर में श्रीमद देवी भागवत महापुराण एवं श्री मद भागवत कथा का सात दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। और इस मंगलमय आनंदोत्सव पर श्रीमद देवी भागवत महापुराण  एंव श्रीमद भागवत महापुराण,सद्भावना, एकता,अखण्डता,अभेद्य  दृष्टि,प्रेम रहस्य, सार तत्व, शांति, अध्यात्मिक विकास एंव मानवता के मूल तत्व से  ओतप्रोत आनंदोत्सव कथा का पाठ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अध्यात्मक प्रवक्ता, आत्मानुभावी महाराज ने कहा की धार्मिक गतिविधियों से ही सद्भावना का जन्म होता है। प्राकृतिक आपदाओं के निवारण के लिए तथा सद्भावना की स्थापना के लिए धार्मिक गतिविधियों की नितांत आवश्यकता है। भागवताचार्य अजय किरन जी महाराज ने कि कहा संसार के भौतिक दुख संकट से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय ईश्वर का नाम ही है। सतयुग, द्वापर में साधना तपस्या तथा बड़े बड़े यज्ञ याग के करने से जो फल मिलता था वही फल कलयुग में कृष्ण नाम संकीर्तन से प्राप्त हो जाता है।


गौ लोकवासी श्रद्धेय पंडित खेम दत्त शर्मा जी की पुण्य स्मृति में उनकी जन्म स्थली मंगनपुर मे चल रहे अध्यात्म ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर सातों दिन कथा के उपरांत प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया गया तीन दिन तक जागरण किया गया। श्रद्धेय पंडित शिव कुमार शास्त्री ने प्रदेश के विभिन स्थानों से पधारे भगतों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही सबका मूल है। सनातन की शाखायें सम्प्रदाय हो सकते हैं धर्म नहीं धर्म तो एक ही है, सनातन ही से सच्ची शांति प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम की सम्पन्नता पर दोनों कथा वक्ताओं का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर यज्ञ आचार्य ओमकार विद्यासागर महाराज जी,आचार्य पंडित प्रवीण , 

पंडित सागर पंडित ॐ कुमार और पंडित शिवम शुक्ला सपरिवार,विकास, चंद्रशेखर दिक्षित, अनिल कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, नितिन,राजपाल,रामू,सचिन, सौरभ, अंकित जयपाल,राजेन्द्र, बीर सिंह, रवि चौहान, अमित चौहान, लालू,महावीर, संजू, राघव व  उनकी टीम ने मिलकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। प्रजापति समाज, कश्यप समाज, पाल समाज तथा वाल्मीकि समाज का सहयोग सराहनीय रहा,पुरुषोत्तम शर्मा, जगरोशन शर्मा,पुन्नू शर्मा, सुंदर शर्मा, ओसोमवीर शर्मा, कृष्ण, सुरेश,योगेश, रमेश, प्रवेश,  श्रुति,कमलेश,शीला,बाला,कविता,प्रज्ञा शर्मा, जगरोशना,आयुष शर्मा,निधि शर्मा, मोनू शर्मा,कान्हा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related News

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने धनतेरस, दीपावली व आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कसी सर्राफा बाजार में गस्त तेज की गई

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग

उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील

उत्तर प्रदेश: रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में मनाया दीपोत्सव   

मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई


Featured News