-
☰
उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा और बाइक बरामद, एक फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना नकुड़ पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ में 01 हिस्ट्रीशीटर/शातिर नकबज बदमाश गोली लगने से घायलअवस्था में गिरफ्तार।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना नकुड़ पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ में 01 हिस्ट्रीशीटर/शातिर नकबज बदमाश गोली लगने से घायलअवस्था में गिरफ्तार। कब्जे से 01 तमंचा 02 खोखा/01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, छिनैती, गोकशी आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में लिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार संघन गस्त/चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 07.10.2025 को थाना नकुड़ पुलिस टीम द्वारा ढायकी रोड़ गंगोह बाईपास पर चैकिंग की जा रही थी। ग्राम ढायकी की तरफ से दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया, तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करके मोटरसाइकिल मोडकर वापस ग्राम ढायकी की तरफ कुछ दूर जाकर बायी तरफ चकरोड़ पर मुड गये, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। थोड़ा आगे जाकर मोटरसाइकिल को आम के बाग में उतारते समय मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई। पुलिस टीम को नजदीक आते देख बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग कर दी और आम के बाग में घुस गए। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान दीपा उर्फ दीपक पुत्र प्रमोद निवासी बहरमऊ थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर के रूप में हुई, जिसको इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा/01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद हुए। अभियुक्त दीपा उर्फ दीपक एक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जो थाना नकुड़ का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों पर लूट, नकबजनी, गैगस्टर आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई