-
☰
उत्तर प्रदेश: भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा मुहम्मदपुर की नई टीम घोषित की गई
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में चन्द्र देव यादव की अध्यक्षता तथा भगत सिंह खेल अकादमी संस्थापक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में चन्द्र देव यादव की अध्यक्षता तथा भगत सिंह खेल अकादमी संस्थापक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा मुहम्मदपुर के सदस्यों की घोषणा करते हुए सबको जिम्मेदारी से अवगत कराया गया, जिसमें अभिनव पब्लिक स्कूल के प्रवंधक तथा एकेडमी संरक्षक अरविंद यादव के सुझाव पर सहमति जताते हुए। मेवालाल यादव को अध्यक्ष वरूण कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम प्रजापति को उपाध्यक्ष नीलम यादव को महिला उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता को कोषाध्यक्ष रवि मौर्य को मिडिया प्रभारी धर्म राज यादव तथा रामसुधार चौहान को पदेन सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने निजी कार्यों के बीच से समय निकालकर क्षेत्र के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण तथा देश के गौरवार्थ ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रेमियों को खेल से जोड़कर देश की प्राचीन विधाओं को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जाएगा। ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल और खिलाड़ियों के लिए यह जो कदम अमरजीत यादव के द्वारा उठाया गया है। इसमें सभी लोगों को आगे आकर चढ़ बढ़कर सहयोग करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई