-
☰
उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ IAS सुरेंद्र सिंह दोबारा बने CM योगी के सचिव, प्रशासनिक फेरबदल में बड़ी नियुक्ति
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया है। सुरेंद्र सिंह एक तेज-तर्रार और अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले भी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव रह चुके हैं, और शासन में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनकी यह नई नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह के पास मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य करने का पूर्व अनुभव है। वह मेरठ मंडल के कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। वह मुज़फ्फरनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, बरेली, प्रतापगढ़ जैसे ज़िलों के जिलाधिकारी भी रह चुके है।
उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: कोन ब्लॉक में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार उजागर, छठ घाट रपटा ढहा, जांच की मांग
उत्तर प्रदेश: कर्मनाशा नदी की कटान से रविदास मंदिर पर संकट, ग्रामीणों ने सरकार से की मदद की अपील
मध्य प्रदेश: 24 किन्नरों के आत्महत्या प्रयास के बाद BJP सक्रिय, कांग्रेस खामोश सियासत गरमाई